10 हजार रूपये से बड़े विद्युत बकायेदारों के विरूद्ध मास रेड अभियान

निदेशक (का0 एवं प्रशा०), द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, गोमती नगर के 33/11 के0वी0 विपिन खण्ड विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पैनल के सभी मॉडम सही काम कर रहे थे तथा सभी फीडरों पर विद्युत आपूर्ति भी सामान्य थी। निदेशक द्वारा विकास खण्ड फीडर की सी0टी0 डैमेज पाये जाने पर उसे तत्काल बदले के निर्देश दिये। जिसे सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा बदलकर विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गयी। विद्युत वितरण खण्ड, सेस-चतुर्थ में निदेशक (वितरण) उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि०, द्वारा मलिहाबाद क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां स्थापित पावर परिवर्तकों का लोड को चेक किया गया। सभी परिवर्तकों का लोड सामान्य पाया गया। इसी क्रम में अधीक्षण अभियन्ता सेस के नेतृत्व में अधिशासी अभियन्ता सेस-चतुर्थ द्वारा 33/11 के0वी0 मॉल पीकर एवं काकोरी उपकेन्द्र का निरीक्षण कर पावर परिवर्तकों के लोड को बैलेस करने की कार्यवाही की गयी।

मुख्य अभियन्ता वितरण सिस-गोमती लेसा द्वारा 33/11 के0वी0 कैन्ट के 56 चौराहा विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र की वी0सी0वी0 तथा 11 के0वी0 फीडर की एक केबिल क्षतिग्रस्त पायी गयी। जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, तृतीय द्वारा राजाजी पुरम के आर0डी0एस0ओ0 विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी 09 आउट गोइंग फीडरों का लोड सामान्य पाया गया।
अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम द्वारा 33/11 के0वी0 सूगामऊ इन्दिरानगर विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी 11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रों पर लोड सामान्य पाया गया। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम द्वारा अर्जुनगंज विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र पर स्थापित पावर परिवर्तकों का तापमान एवं 250 के0वी0ए0 वितरण परिवर्तको का लोड अन्डरलोड पाया गया। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, ठाकुरगंज, द्वारा 33/11 के0वी0 गऊघाट फीडर की नाइट पैट्रोलिंग की गयी। पैट्रोलिंग में 630 के0वी0ए0 काले की गली, मुसहबगंज के 1000 के0वी0ए0 तथा 400 के0वी0ए0 का भार मापन कर लोड बैलेसिंग करवायी गयी। इसी क्रम में ठाकुरगंज के बालागंज क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 के0वी0 आजाद नगर विद्युत उपकेन्द्र के अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में विशेष कॉबिंग चला कर 196 विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर व विद्युत बिल चेक किये गये। जिसमें 02 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन गलत विधा में पाये गये एवं एक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता का मीटर टैम्पर्ड पाया गया। जिस पर एल0एन0टी0 टीम द्वारा मौके पर एमआरआई करवाई गई। इसके अतिरिक्त 03 आवासीय परिसरों में कटिया लगाकर विद्युत चोरी पायी गयी। जिसपर धारा 135 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करा दी गयी।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, रेजीडेन्सी द्वारा 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र यू०पी०आई०एल0 के निवास खेडा क्षेत्र में मॉर्निग रेड की कार्यवाही की गयी। रेड में 20 विद्युत उपभोक्ता विद्युत चोरी में लिप्त पाये गये। जिनके विरुद्ध धारा 135 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करा दी गयी। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, चौक डिवीजन अन्तर्गत विक्टोरिया एवं नादान महल क्षेत्र में रू0 10 हजार से बड़े बकायेदार के विरुद्ध राजस्व वसूली की प्रभावी कार्यवाही करते हुए विशेष मास रेड अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक लगभग 200 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन चेक किये गये तथा 2 दिन लगातारमास रेड अभियान चला कर लगभग 300 बड़े बकायेदारों के डोर नॉक कर लगभग 12 लाख 50 हजार की राजस्व वसूली की गयी तथा 85 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन विद्युत चोरी में लिप्त पाये जाने पर विच्छेदित किये गये।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, हुसैनगंज द्वारा 33/11 के०वी० दारूलसफा विद्युत उपकेन्द्र में नाइट पैट्रोलिंग कर पावर परिवर्तकों की मॉनिटिरिंग की गयी। जिसमें फीडर तथा परिवर्तक अन्दर लोड पाये गये तथा लगातार निरीक्षण से क्षेत्र का विद्युत लोड भी 15 से 20 प्रतिशत कम हुआ है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा