बेटा-बहू 14 दिनों तक जेल में पीसेंगे चक्की
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास शनिवार को एक बुजुर्ग दंपती पहुंचे , उन्हें उनके बेटे-बहू ने पीटकर घर से निकाल दिया था , CP असीम अरुण दोनों को साथ लेकर खुद उनके घर गए ,वहां कमरे का ताला खुलवाया, अब बेटा-बहू 14 दिनों तक जेल में चक्की पीसेंगे।