यू.पी. कैडर के 14 आई. पी.एस. अफसरों को मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने जिलों में तैनात ट्रेनी IPS अफसरों को नए जिलों में तैनाती दी है। यूपी कैडर के 2018 और 2019 बैच के 14 IPS अफसरों की तैनाती की गई है। बीते 6 महीने से इन अफसरों की ट्रेनिंग अलग-अलग जिले में चल रही थी। जिलों में तैनात किए गए IPS अफसरों को थाना अध्यक्ष, सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक के ट्रेनिंग दी जाएगी।
2018 और 2019 बैच के 14 IPS अफसरों को इन जिलों में मिली तैनाती
2018 बैच
संदीप कुमार मीना को सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से मथुरा
कृष्ण कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ से झांसी
अबिजीथ आर शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से आजमगढ़
अभिषेक भारती को सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से प्रयागराज
मनीष कुमार शांडिल्य सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को अलीगढ़
अनुरुद्ध कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से मुजफ्फरनगर
2019 बैच
मिगांक शेखर पाठक को सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से कानपुर नगर कमिश्नरी
प्रीति यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक लखनऊ से सहारनपुर
आकाश पटेल को सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से गाजियाबाद
सागर जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी से मुरादाबाद
सारावनान टी को सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद जिले से शाहजहांपुर
सत्यनारायण प्रजापत को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से आगरा
शशांक सिंह को सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से बुलंदशहर
विवेक चंद्र यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से मेरठ