अफगान की एयरस्ट्राइक 54 तालिबानियों की मौत
अफगानिस्तान की एयरफोर्स की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में कम से कम 54 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं 16 घायल हुए हैं। मरने वालों में अल-कायदा से जुड़ा एक पाकिस्तानी नागरिक अहमदी और दो तालिबानी कमांडर भी शामिल हैं। अफगान रक्षा मंत्रालय ने आज बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को अफगान वायु सेना ने ये हवाई हमले किए हैं। ये स्ट्राइक हेलमंद प्रांत के बाहरी इलाके में की गई हैं।