प्रदेश में 5406 कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं 2566 फार्म मशीनरी बैंक की हुई स्थापना

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण एवं क्रॉप रेज्ड्यू मैनेजमेंट योजनान्तर्गत अब तक कुल 164511 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण तथा 5406 कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं 2566 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी जा चुकी है।

कृषि विभाग से प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार एन0एफ0एस0एम0, आर0के0वी0वाई0, एन.एम.ओ.ओ.पी. एवं एस0एम0ए0एम0 योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अब तक 30523 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण एवं 1715 कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना करायी जा चुकी है। वर्ष 2019-20 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 161454 उन्नत कृषि यंत्र वितरण लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न योजनाओं में कुल 34496 कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। वर्ष 2018-19 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 32870 कृषि यंत्रों का वितरण किया गया तथा 12 कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 138 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी। वर्ष 2017-18 में कुल 39417 उन्नत कृषि यंत्र कृषकों को अनुदान पर वितरित किये गये, 47 कस्टम हायरिंग सेंटर तथा 517 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी।
    इसी प्रकार प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मेनेजमेण्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में अब तक 8695 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण एवं 1652 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी है। वर्ष 2019-20 में 2104 कृषि यंत्रों का वितरण तथा 1391 कस्टम हायरिंग सेण्टर एवं 259 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी, जबकि वर्ष 2017-18 में 16406 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण तथा 2300 कस्टम हायरिंग की स्थापना करायी गयी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा