किसानों के लिए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह
1-तना छेदक कीट- पत्तियों को अंदर ही अंदर खुरचकर खाती है , जिससे धान की पत्तियाँ सफेद व झुलसी हुई दिखाई देती है | इस कीट का प्रकोप अगस्त–सितंबर माह में अधिक होता है |
रोकथाम-10 प्रतिशत पत्तियां क्षतिग्रस्त होने पर कारटाप हाइड्रो-क्लरोराइड (केल्डान 50 प्रतिशत) 2.0 ग्राम/ली. पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें ।
2-इस मौसम में किसानों को सलाह है। कि यदि टमाटर, मिर्च, बैंगन फूलगोभी व पत्तागोभी की पौध तैयार है तो मौसम को मध्यनजर रखते हुए रोपाई मेड़ों (उथली क्यारियों) पर करें।
3-इस मौसम में किसानों को सलाह है कि गर्भित पशुओं की उचित देखभाल करें।