बिहार में दस रुपये के लिए मारी गोली
बिहार के समस्तीपुर जिले में महज 10 रुपये किराये के लिए एक शख्स की हत्या कर दी गई. नाविक ने दबंग के भाई से किराये के रुपये मांगे लिए थे, ये बात दबंग को नागवार गुजरी. गुस्से में उसने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये घटना समस्तीपुर के बिथान में हुई. जहां दबंग के बड़े भाई से नाव का महज 10 रुपये किराया लेने से आक्रोशित अपराधी ने नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
दरअसल, बिथान थाना का बनभौरा गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. ग्रामीणों के आने-जाने के लिए एक मात्र नाव ही सहारा है. बीते रविवार को गांव के दबंग रणवीर यादव का भाई नाव पर सवार होकर गांव आ रहा था. नाव से उतरने के बाद नाविक सिकील यादव ने दबंग के बड़े भाई अनिल यादव से नाव के किराये के रूप में 10 रुपये की मांग कर दी. काफी बहस के बाद दबंग के भाई ने नाविक को 10 रुपये दे दिए.
लेकिन यह बात जब अपराधी प्रवृत्ति के रणवीर को पता चली तो वो आगबबूला हो गया. वह नाविक सिकील से बहस करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि रणवीर ने नाविक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.