केंद्र व प्रदेश सरकार संपूर्ण प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित
वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार बुंदेलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित है। केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं के शिलान्यास करने के साथ ही उसका उद्घाटन करने का भी कार्य कर रही है तथा वर्तमान में विकास कार्य कागजों पर नहीं अपितु धरातल पर दौड़ रहा है।
उपरोक्त विचार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज जनपद हमीरपुर में उनके भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने हमीरपुर जनपद में लोक निर्माण विभाग के रु0 172.26 करोड़ के 69 कार्यों (250 किमी), विश्व बैंक झाँसी खंड के रुपए 350 करोड़ की लागत से 73 किमी लंबाई के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत रु0 146 करोड़ के 116 किमी के 23 कार्यों, सेतु निगम के रु0 15.73 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया। इस प्रकार उन्होंने कुल रु0 684 करोड़ की लागत के 439 किमी की 94 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जाफरगंज बिन्दौर मार्ग पर यमुना नदी पर रुपए 106 करोड़ की लागत से सेतु बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सेतु शीघ्र से शीघ्र बनाया जाएगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की भावना के साथ सभी जाति ,धर्म ,वर्ग, समुदाय के लोगों का बिना भेदभाव के साथ विकास का कार्य कर रही हैं। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को विभिन्न विकासकार्यों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के माध्यम से उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बुंदेलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है तथा उन्हें पूर्णतया गड्ढामुक्त किया है। इन सड़कों के जाल के माध्यम से विकास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सीमाएं सुरक्षित हैं तथा सीमा पर दुश्मनों को सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का कार्य किया है तथा गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुंडों, अपराधियों, माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की है। अब योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ/धनराशि संबंधित लाभार्थी को प्राप्त होती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गांव-गांव तथा घर-घर में सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं हैं तथा सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्की छत मुहैया कराई है । हर घर नल योजन के माध्यम से सभी को पाईप लाइन/नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार ने नौजवानों को रोजगार तथा मजदूरों को कार्य दिलाया है। इसके अलावा बुंदेलखंड की गरीबी मिटाने का कार्य वर्तमान सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं अपितु जनता के विकास के लिए समर्पित है, इस विश्वास को कायम रखा जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर जाएं ,उनका वह प्राथमिकता के साथ निस्तारण कर उसे अवगत कराएं, इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
सांसद हमीरपुर श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि वर्तमान सरकार बुंदेलखंड के साथ ही संपूर्ण प्रदेश व देश में सड़कों एवं पुलों का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया गया है। पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री बाबूराम ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई है तथा योजनाओं को धरातल पर वास्तविक रूप में उतारने का कार्य किया गया है।
हमीरपुर विधायक श्री युवराज सिंह व राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा जनपद हमीरपुर सहित संपूर्ण प्रदेश के विकास पर समान रूप से ध्यान दिया गया है तथा वर्षों से लंबित हमीरपुर राठ रोड का निर्माण कार्य पहली बार में ही स्वीकृत कर उसे तेजी के साथ व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण भी सुनिश्चित कराया है इसके लिए वे विशेष रूप से प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से संपूर्ण बुंदेलखंड में विकास की गंगा बहेगी तथा यहां के किसानों व मजदूरों को रोजगार मिलेगा व उनका पलायन रुकेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत, श्री बृज किशोर गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।