रिश्वतखोरी में महिला थाने की एसओ सस्पेंड

 प्रतापगढ़, सीओ सिटी अभय पांडे की रिपोर्ट पर एसपी ने महिला थानाध्यक्ष गौतम पर की कार्रवाई। निलंबित महिला थाना अध्यक्ष पर बैठाई गई थी विभागीय जांच।

पीड़िता ने महिला थाना के थाना अध्यक्ष से न्याय की लगाई थी गुहार थानाध्यक्ष ने न्याय के बदले 10000 रुपये का किया सौदा थानाध्यक्ष के घूस मांँगने का वीडियो हो गया वायरल,महिला थाना की  थानाध्यक्ष पर एसपी की गिरी गाज,आए दिन पुलिस विभाग में घूँस माँगने की  बढ़ रही है शिकायत,प्रतापगढ़ के पूर्व एसपी अनुराग आर्य ने घूँस मांगने पर ही कई दरोगा और पुलिसकर्मियों को पर मुकदमा लिखा कर भेज दिया था जेल,पुलिस विभाग में मचा हुआ था हड़कंप ।अनुराग आर्य के जाते ही पुराने ढर्रे पर लौटी प्रतापगढ़ की पुलिस।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा