एक नजर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्य-कलापों पर

 
लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्य-कलापों के अन्तर्गत ‘पहले आओ, ‘पहले पाओ‘ योजना का संचालन नवम्बर 2018 से कर फ्लैटों का आवंटन किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा फ्लैटो की विक्रय की गति बढ़ाने हेतु आपर्टमेन्टों के सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई, प्रचार-प्रसार आदि कार्यो के साथ-साथ साइट पर ही आफिस तैयार कर तत्काल प्रोविजनल आवंटन पत्र आवेदनकर्ताओं को उपलब्ध कराये गये है।

प्रधनमंत्री आवास योजनान्तर्गत बसन्तकुंज व शारदा नगर में निर्मित फ्लैटस का आवंटन लाटरी के माध्यम से कराया गया। इस योजना में निर्मित कराये जा रहे भवनों हेतु ई0सी0बी0सी0 से 5 स्टार रेटिंग नीडा द्वारा प्रदान की गई व पर्यावरण अनुकूल भवनों के मानक पर प्री गोल्ड प्रमाण पत्र एएसएसओसीइएम द्वारा दिया गया तथा देश में प्रधानामंत्री आवासों को प्रथम बार ये प्रमाण पत्र लखनऊ विकास प्राधिकरण को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शारदा नगर योजना में प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण हेतु प्रयुक्त की गई तकनीक के क्रम में हडको डिजाइन एवार्ड 2020-21 भी प्राप्त हुआ।  
शासकीय योजना के अन्तर्गत पिपराघाट के समीप गोमती नदी पर पुल से शहीद पथ तक गोमती नदी के बाये तटबन्ध पर 6.2 किमी लम्बे 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इस सड़क के निर्माण से शहीद पथ से एक तरफ समता मूलक चौराहा तथा दूसरी तरफ पिपराघाट पुल से कैंट एरिया की कनेक्टिविटी होने से जन-सामान्य को सुविधा प्राप्त हो रही है। विभिन्न योजनाओं में प्राधिकरण द्वारा प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग करते हुए लगभग 15 किमी रोड का निर्माण कराया गया है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ऐशबाग स्थित 4955.38 वर्गमी भूमि का प्रस्ताव सूचना विभाग को प्रेषित किया गया है।
प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर विस्तार योजना सेक्टर-7 में 50 एकड़ भूमि मुक्त करायी गयी, जिसका विकसित बाजार मूल्य लगभग 500 करोड़ है। ट्रान्सपोर्ट नगर योजना में भूखण्डों की जॉच करयी गई, जिसमें 11 भूखण्ड ऐसे पाये गये, जो अवैध कब्जे में थे, जिन्हे मुक्त कराकर संबन्धितों के विरूद्व कार्यवाही की गई। हनुमान सेतु मंदिर के पीछे 35 वर्गफिट भूमि कब्जा मुक्त करायी गई, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 100 करोड़ रूपये आंकी गई। अन्य अवैध निर्माण कार्याे पर हुई कार्यवाही के अन्तर्गत मुशीर बिल्डर जियामऊ द्वारा 1090 के पास 5000 वर्गफिट में अनाधिकृत रूप से बनाये गये कामर्शियल निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया। भैरव यादव द्वारा देवा रोड चिनहट पर 3000 वर्गफिट भूमि पर की जा रही प्लाटिंग को रूकवाया गया। हजरतगंज में साहू सिनेमा के बगल स्थित रानी सल्तनत प्लाजा के चतुर्थ तल पर अवैध रूप से निर्मित दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया। सीतापुर रोड के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरपुर इनायतअली  के सेक्टर -एच में सार्वजनिक सुविधाओं हेतु आरक्षित लगभग 435 वर्गमी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा