संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
लखनऊ ग्रामीण: लखनऊ के निगोहा थाना इलाके में पेड़ से लटकता मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव। रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव,देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद युवक नही पहुंचा था अपने घर। परिजन रहे थे तलाश।
आज सुबह निगोहा के स्टेशन मोड़ पर पेड़ से लटकता मिला 22वर्षीय युवक अभय शुक्ला का शव।
परिजनो ने लगाया आरोप हत्या के बाद बेटे का शव पेड़ में रस्सी के सहारे लटकाये जाने का,युवक के शव के पास पुलिस को पड़ी मिली कई खाली शराब की बोतले व बियर के केन,आखिर बिना जूते मोजे उतारे पेड़ पर चढकर कोई कैसे लगा सकता है फांसी बड़ा सवाल,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बिना जांच ही अलाप रही आत्महत्या का राग,परिजनो में आक्रोश।