उमस रहेगी वर्षा नही- कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर
भारत_मौसम_विज्ञान_विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में बलरामपुर तथा आसपास के ज़िलों- बहराइच, गोण्डा, महराजगंज व श्रावस्ती में मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। आर्द्रता के कारण उमस बनी रहेगी। इन ज़िलों में अधिकतम तापमान लगभग 32-36℃ के मध्य व न्यूनतम तापमान 24-27℃ के मध्य रहने का अनुमान है। अधिकतर पूर्वी हवाएं सामान्य गति से बहने का पूर्वानुमान है।
फसल सम्बन्धी सलाह:
◆ धान की फसल में खरपतवारों से नियंत्रण हेतु बिसपेरिबैक सोडियम 10% एस.सी. @200 ग्राम प्रति हैक्टर की दर से 500 लीटर पानी में घोलकर रोपाई से 15-20 दिन बाद आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें।
◆ आम, अमरुद, लीची, आंवला, कटहल, नींबू, जामुन, बेर, केला, पपीता के नए बाग लगाने का उचित समय हैI
◆ बैगन, मिर्च, अगेती फूलगोभी की रोपाई का समय हैI
◆ पशुओं को बरसात में बचाव हेतु पूरा प्रबंध करें, फर्श तथा बिछावन को सूखा रखेंI
◆ मौसम में बदली को देखते हुए किसान भाई अपनी फसलों को रोगों एवं कीटों से बचाव हेतु खेत की नियमित निगरानी करें।