अमेरिकी सैनिकों पर हमला हुआ तो तालिबान को करारा जवाब देंगे =बाइडेन

अमेरिका।अफगान संकट पर संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो  बाइडेन ने कहा कि अमरीकी सैनिकों पर हमला हुआ तो करारा जवाब देंगे। अमेरिकी सेना पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं।अगले हफ्ते G-7 देश अफगान पर सामूहिक फैसला लेंगे। NATO सहयोगी अमेरिकी के साथ खड़े हैं,। जेल से निकले IS के आतंकी हमला कर सकते हैं। अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए दुआ करें । अमेरिकी लोगों के निकलने तक हमारी सेना वहां रहेगी। अमेरिका की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। हमारे सैनिक जान पर खेलकर लोगों को निकाल रहे हैं।

अफगानी नागरिकों को भी निकाल रहे हैं।

चार्टर्ड प्लेन से लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा। निकासी प्रक्रिया को कुछ देर के लिए रोका था। मीडिया के 204 लोगों को भी काबुल से निकाला।हमने अभी तक 18 हजार लोगों को निकाला

हमारे 6000 सैनिक अफगानिस्तान में मौजूद हैं, हमने काबुल एयरपोर्ट को सुरक्षित कर लिया है।

अफगानिस्तान का संकट बहुत बड़ा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा