मुनव्वर राणा के खिलाफ गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज
तालिबानियों की वाल्मीकि से तुलना करने वाले मुनव्वर राना के खिलाफ केस दर्ज, गंभीर धाराएं लगीं लखनऊ, तालिबानियों की तुलना वाल्मीकि से करने पर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुनव्वर राना पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने, समुदायों के बीच नफरत फैलाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मुनव्वर राना ने गुरुवार को एक चैनल से बातचीत में तालिबानियों की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी। मुनव्वर राना के बयान से सबसे ज्यादा दलित समाज आक्रोशित हो गया था। डॉक्टर आंबेडकर महासभा ने इसे दलितों का अपमान बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी।तहरीर में अमरनाथ प्रजापति और पीएल भारती ने कहा है कि मुनव्वर राना ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करके देश के करोड़ों दलितों का अपमान किया है और हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाई है।