काबुल के सबसे बड़े न्यूज चैनल पर भी तालिबान का कब्जा।
काबुल।अफगानिस्तान के सबसे बड़े न्यूज चैनल पर तालिबान ने मारा छापा। टोलो न्यूज के हेडक्वार्टर पर तालिबान का कब्ज़ा।
न्यूज चैनल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के असलहे जब्त । टोलो न्यूज अफगानिस्तान का बड़ा निजी चैनल है,।तालिबान ने छापा मार कर चैनल पर कब्जा कर लिया । टोलो न्यूज के अधिकांश पत्रकार बिल्डिंग के भीतर हैं