न्याय की आस में राजधानी पहुंची जौनपुर की गैंगरेप पीड़िता
पीड़िता ने जौनपुर से लेकर वाराणसी के अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार
लखनऊ पहुच सीएम योगी व डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता के साथ 2019 मे 4 लोगो ने मिलकर गैंगरेप किया था
पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन गिरफ्तारी नही की
जिसके कोर्ट ने आरोपियों पर nbw जारी किया
जौनपुर पुलिस आरोपियों पर इतना मेहरबान है कि कोर्ट का आदेश तक नही मानती
जौनपुर पुलिस का अपराधियो को मिल रहा है संरक्षण जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद।आये दिन पीड़िता व उसके परिवार को डराते धमकाते है
आरोपी हसन जाहिद के संबंध बड़े बड़े अपराधियो से बताये जाते हैं।
बाहुबली मुख्तार के खास गुर्गे मेराज का बहुत करीबी है आरोपी हसन जाहिद उर्फ बाबू
मेराज की कुछ माह पूर्व चित्रकूट जेल में गैंगवार के दौरान हुई थी मौत।
सूत्रों की माने तो जाहिद मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम करता है
पीड़िता ने गैंगरेप के आरोपियों को जेल भेजवाने को लेकर सिग्नेचर बिल्डिंग पहुच न्याय की गुहार लगाई
जौनपुर के शहर कोतवाली थाने में दर्ज है गेंगरेप का मुकदमा।