सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फार पोटैटो की स्वीकृति
उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादन को बढ़ावा देने तथा अधिक पैदावार हेतु नई प्रजातियों के लिए राजकीय आलू अनुसंधान बाबूगढ़ (हापुड) एवं राजकीय आलू प्रक्षेत्र कसिया (कुशीनगर) में ‘‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फार पोटैटो‘‘ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इससे आलू को एरोपोलिक कर किसानों को बीज वितरित करते हुए आलू पैदावार में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऐसे विकास खण्ड जहॉ आलू उत्पादन के बावजूद भी भण्डारण की सुविधा उपलब्ध नही थी। प्रदेश के चिन्हित उन 27 जनपदों के 58 विकास खण्डों में प्रधान शीतगृह की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए एकीकृत मिशन में पूर्व से अनुमन्य 5000 मी0 टन क्षमता के लिए 35 प्रतिशत अधिकतम 140 लाख रूपये के अतिरिक्त 15 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया गया है।