118 अर्जुन टैंक खरीदने का ऑर्डर
युद्ध के वक्त टैंक अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने 118 मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन Mk 1A का ऑर्डर दिया है। जिसकी लागत 7523 करोड़ रुपये आएगी। मामले में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने कहा कि अर्जुन टैंक की सप्लाई के लिए हैवी व्हीकल फैक्ट्री, अवादी को ऑर्डर दिया गया है। इसके लिए सभी आदेश जारी कर दिए गए।