21 करोड़ के 'सुल्तान' की हार्ट अटैक से मौत

चंडीगढ़,  हरियाणा के कैथल से पशु प्रेमियों के लिए दुखद खबर सामने आई है। हरियाणा सहित पूरे देश में प्रसिद्ध सुल्तान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुल्तान देश सहित प्रदेश के पशु मेलों की शान हुआ करता था। राजस्थान के पुष्कर में लगने वाले पशु मेले में तो सुल्तान झोटे (भैंसा) की बोली करोड़ों में लग चुकी थी, लेकिन उसके मालिक ने उसे अपने दूर ना करने का फैसला किया, लेकिन अब सुल्तान अपने मालिक से हमेशा के लिए दूर चला गया। सुल्तान की मौत के बाद उसका मालिक नरेश काफी दुखी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा