52,035 ली0 अवैध शराब बरामद

अपर मुख्यर सचिव, आबकारी के आदेश के क्रम में दिनांक 26 अगस्तव 2021 से 06 सितम्बबर 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिये लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

अपर मुख्य  सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 31-08-2021 तक 06 दिवसों में प्रदेश में 1644 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 52,035 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,51,651 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 544 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के अन्तिर्गत मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा 24 वाहन जब्त किये गये।
 आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है तथा अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के अड्डों पर लगातार छापेमारी की कार्यवाही कराई जा रही है । इसके अतिरिक्त नियमित तौर पर शराब की लाइसेंसी दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के साथ-साथ राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध होटलों और ढाबों पर चेकिंग की कार्यवाही भी की जा रही है।
        आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान पिछले दिन जनपद बहराइच में 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया, 800 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद पीलीभीत के कलीनगर में प्रवर्तन दल बरेली तथा आबकारी स्टाफ व माधोटांडा पुलिस के साथ दविश देकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, 1000 किग्रा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी करते हुए मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 06 अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बकन्धित थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद रामपुर में बरखेड़ी नदी के किनारे दविश दी गई जहॉं 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के लिए तैयार लहन और उपकरण बरामद किया गया। जनपद रायबरेली में छापेमारी के दौरान 65 लीटर अवैध कच्चीर शराब बरामद किया गया तथा 225 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इसी प्रकार जनपद प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली में जगन्नाथपुर व रामपुर बावली ग्राम में दविश दी गयी जिसमें 85 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त किया गया तथा 400 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया और दो अभियोग पंजीकृत किये गये। संत कबीर नगर जनपद में संदिग्ध ग्रामों व ईट भट्ठे पर दविश देकर 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 02 अभियुक्तों  के विरूद्ध अभियोग सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुए मौके पर बरामद 500 किग्रा लहन तथा अन्यओ उपकरण नष्ट किये गये।  

  आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बीते दिन जनपद कन्नौज में 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 03 अभियोग पंजीकृत किया गया और 500 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। इसी प्रकार जनपद जौनपुर में 102 लीटर अवैध शराब बरामद कर 03 अभियोग और जनपद सिद्धार्थनगर में 160 लीटर कच्ची शराब जब्त कर 05 अभियोग पंजीकृत किए गए। जनपद सीतापुर में दविश की कार्यवाही में 24 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, 500 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया और 03 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद महाराजगंज में एक मकान से नेपाली शराब की 60 शीशियां बरामद कर निचलौल थाने में एक अभियोग दर्ज कराया गया। एटा, अलीगढ़, मऊ में भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्तव लहन को मौके पर नष्ट  किया गया।
   अपर मुख्य सचिव,  के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा तथा दिल्ली राज्य की मदिरा की तस्करी को रोकने हेतु बॉर्डर के क्षेत्रों में लगातार रोड चेकिंग कराई जा रही है और जिलों में तस्क री की रोकथाम के लिये सम्भा वित मार्गों पर रात्रि में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में ईट भट्ठों, पुराने गोदामों, खण्डकहरों और आर0ओ0 वाटर प्लांन्टर पर भी लगातार दबिश दी जा रही है। आबकारी आयुक्त  द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तय व्य क्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा