मधुमक्खी पालन हेतु इच्छुक किसानों के लिये 90 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद सहारनपुर, बस्ती एवं प्रयागराज स्थित प्रशिक्षण केन्द्रों पर दीर्घकालीन मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मधुमक्खी पालन हेतु इच्छुक किसानों के लिये दिनांक 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 तक तीन माह (90 दिवसीय) के लिये आयोजित किया जा रहा है।

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, श्री आर0के0 तोमर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के लिये परम्परागत कृषि साधनों के अलावा मधुमक्खी पालन को भी व्यवसाय के रूप में विकसित करना है। उद्यान विभाग द्वारा सभी इच्छुक किसानों को यह प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा, जबकि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले किसानों को रहने एवं खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
श्री तोमर ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा-आठ पास सभी महिला एवं पुरूष भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक कृषकों को दिनांक 16 सितम्बर, 2021 से पूर्व सहारनपुर, बस्ती अथवा प्रयागराज जनपद के औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर आवेदन करना होगा। निदेशक, उद्यान ने यह भी बताया कि आवेदन पत्र के साथ दो संभ्रांत व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा