लड़की जाना चाहती थी ऊपर,पहुंच गई अस्पताल
आत्महत्या के प्रयास में लड़की ने गोमती नदी में लगाई छलांग। पानी में कूदने की बजाए लड़की कीचड़ में कूदी। छलांग लगाने से युवती के हाथ पैर टूटे। स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पहुंचाया अस्पताल। लड़की की स्कूटी पुल के ऊपर खड़ी। मड़ियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत घैला पुल का मामला।