लखनऊ में बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह की शुरुआत तेज बारिश और ठंडी हवाओं के साथ हुई है। राजधानी में बुधवार से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने भारी बारिश का रुप अख्तियार कर लिया है। जिसके बाद से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन सड़कों पर पानी भर जाने और बिजली सेवा बाधित होने जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ के अलावा यूपी के कई अन्य जिलों में तेज वर्षा दर्ज की जा रही है। जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी  कर दिया गया था।  



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा