कृषि विज्ञान केंद्र में जलवायु प्रतिरोधी कृषि पर वैज्ञानिक कृषक वार्ता
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा उन्नाव में जलवायु प्रतिरोधी कृषि पर वैज्ञानिक कृषक वार्ता तथा प्रधानमंत्री संबोधन कार्यक्रम का आयोजन। कृषि विज्ञान केंद्र, धौरा, उन्नाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जलवायु प्रतिरोधी कृषि पर देश के विभिन्न कृषकों एवं महिला कृषकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र के अध्यक्ष श्री मोहित कुमार सिंह, डॉ ए के सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड तथा विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकगण अर्चना सिंह, रत्ना सहाय, डॉ धीरज तिवारी, इंजी रमेश चंद्र मौर्य, सुनील सिंह, डॉ जय कुमार यादव तथा अन्य स्टाफ श्रीमती गीता सिंह, श्री शांतनु सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंड से कुल 202 कृषक एवं कृषक महिलाएं प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कृषक महिलाएं एवं किसानों को जलवायु परिवर्तन द्वारा हो रहे हानियों तथा उससे बचाव एवं प्रतिरोधी कृषि के बारे में ऑनलाइन माध्यम से चर्चा की। ऑनलाइन चर्चा के बाद सुनील सिंह, वैज्ञानिक पशुपालन ने भारत सरकार द्वारा भेजी गयी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जलवायु प्रतिरोधी कृषि से संबंधित विभिन्न फसल, सब्जी एवं फल की प्रजातियाँ, विभिन्न तकनीक तथा पशुपालन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जलवायु प्रतिरोधी आयामो को कृषको के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ ए के सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।