जेई ने कैंसर पीड़ित पत्नी को घर से निकला
लखनऊ।बिजली विभाग के अवर अभियंता ने कैंसर पीड़ित पत्नी व तीन वर्षीय मासूम बीमार बेटी को घर से निकाला।पीड़िता ने मायके वालों संग स्थानीय थाना कृष्णा नगर पति पर दूसरी शादी रचाने व तीन वर्ष के मासूम बेटे को गायब कराने का आरोप लगा की लिखित शिकायत। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति समेत सास ससुर व भाई पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज। पत्नी का आरोप जेई ने पहली बीबी रहते रचाई दूसरी शादी। कृष्णा नगर के बजरंग नगर क्षेत्र में रहता हैं आरोपी जेई विजय कुमार।