अपराध में छत्तीसगढ़ सबसे आगे
छत्तीसगढ़ राज्य अब हत्या, डकैती और दुष्कर्म की घटनाओं में बिहार और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आगे निकल गया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2020 की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। प्रति एक लाख की आबादी में छत्तीसगढ़ में जहां हत्या के मामले 3.3 फीसदी है, वहीं बिहार में यह 2.6 फीसदी है। मध्यप्रदेश, गुजरात और पंजाब में भी यह दर कम है। इसी तरह 2020 में दुष्कर्म की घटनाएं प्रति एक लाख आबादी में जहां 8.3 फीसदी थी। वहीं, बिहार में 1.4, गुजरात में 1.5 और मध्यप्रदेश में 5.8 फीसदी थी। 2019 के मुकाबले छत्तीसगढ़ में अपराध में वृद्धि दर्ज की गई है। देशभर में पिछले साल यानी 2020 में जो घटनाएं हुई हैं, उसके मुताबिक आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में 65216 केस रजिस्टर किए गए। 2019 में इन्हीं धाराओं के अंतर्गत 61256 केस दर्ज किए गए थे। पिछले तीन-चार सालों में इसमें लगातार वृद्धि दर्ज की गई है।