कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में हुआ ड्रोन स्प्रेयर का सफल परीक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र  धोरा उन्नाव में ड्रोन स्प्रेयर का सफल परीक्षण किया गया फसलों में ड्रोन स्प्रेयर से कीटनाशक और उर्वरक का छिड़कावआसानी से किया जा सकता है परीक्षण के समय केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ए के सिंह, डॉ धीरज कुमार तिवारी, डॉ अर्चना सिंह, डॉ रत्ना सहाय,  डॉ सुनील कुमार , इंजीनियर रमेश मौर्य शांतनु सिंह एवं जगह-जगह से आए हुए किसान बंधु उपस्थित रहे और किसानों को ड्रोन  स्प्रेयर उपयोगिता एवं महत्व के बारे में डॉ जय कुमार यादव वैज्ञानिक पौध संरक्षण ने  जानकारी  प्रदान की  और साथ ही साथ  एकीकृत नासीजीव  प्रबंधन पर  प्रशिक्षण भी दिया  और उसके साथ ही  साथ आईपीएम किट  का भी वितरण किया ।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा