अफगानिस्तान पूर्व गवर्नर को भारत ने दी शरण
अफगानिस्तान से आए पूर्व गवर्नर समेत 5 को भारत ने दी शरण ,एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान सरकार के साथ काम करने वाले एक सीनियर डॉक्टर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ आए हैं। पांचवे शख्स मोहम्मद दाउद कलकानी हैं, जो कि समंगन के पूर्व गवर्नर हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच उड़ाने बंद हैं। ऐसे में ये लोग ईरान पहुंचे और वहां से दुबई गए। इसके बाद ये लोग दिल्ली पहुंचे।