फसलों_संबंधी सामयिक सलाह:
◆ धान के तनाछेदक कीट की रोकथाम के लिए कार्बोफूरोन 3 जी @20 किलो प्रति है. अथवा इमिडाक्लोरपीड 17.8% एस. एल. @25 ग्राम प्रति है. की दर से 500-600 लीटर पानी में मिलाकर आसमान साफ रहने पर छिड़काव करेंI
◆ आम, अमरुद, लीची, आंवला, कटहल, नींबू, जामुन, बेर, केला, पपीता के नए बाग लगाने का उचित समय हैI
◆ लिवर फ्लूक के लिए दवा पिलाएंI पशुशाला को साफ़ सुथरा व सूखा रखें, पानी न जमा होने दें।