पत्नी की हत्या कर शव दो मंजिल नीचे फेंका
लखनऊ, इंदिरानगर क्षेत्र में बुधवार दोपहर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और दूसरी मंजिल से उसे फेंक दिया। महिला के नीचे गिरते ही अफरा तफरी मच गई। घटना की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घटना क्षेत्र के श्याम विहार फेस-2 की बताई जा रही है।
इन्दिरानगर के श्याम नगर फेज दो विनीत अपनी पत्नी शशि और दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर किसी बात पर विनीत ने शशि यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शशि के पति विनीत यादव को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में आरोपित ने पत्नी की हत्या की है। शशि का मायका बाराबंकी में है। पुलिस विनीत से पूछताछ कर रही है। विनीत के दो बेटे हैं। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। विनीत सब्जी बेचता है।