बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ में आज लगेगा रोजगार मेला
प्रदेश सरकार बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए सेवायोजन विभाग के माध्यम से रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। इससे इन अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुरूप नौकरी पाने में काफी सरलता होती है। इसी क्रम में 16 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से लखनऊ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित पॉच कम्पनियॉ विभिन्न पदों में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए प्रतिभाग कर रही हैं।
सहायक निदेशक सेवायोजन, लखनऊ मण्डल श्री अरूण कुमार भारती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में मेगा माइंड सलूशन द्वारा 100 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी, जिसमें आफिस एक्जूकेटिव, टेलीकालर हेतु महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, जिसके लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से कम न हो तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच हो। चयनित अभ्यर्थियों को 10000 हजार रूपये से अधिक प्रतिमाह वेतन देय होगा। इसी प्रकार एच0आर0जी0एस0ए0 प्रा0लि0 कम्पनी द्वारा 100 पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। जिसमें डिलीवरी ब्वाय बाइकर जॉब हेतु महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी दोनों पात्र होंगे, इसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट है तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच हो। इसमें 9700 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
सहायक निदेशक श्री भारती ने बताया कि पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0 कम्पनी द्वारा 80 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी, जिसमें वेलनेस एडवाइजर के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट होगी। जिसमें आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होगी तथा 8500 प्रतिमाह वेतन देय होगा। इसी प्रकार आर0एस0डब्लू0एम0 लि0 (मयूर शूटिंग एण्ड शर्टिंग) 150 पदों पर नियुक्तियां करेगी, जिसमें मशीन आपरेटर, इसके लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं पास तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच हो, इस पद में वेतनमान 18500 रूपये प्रतिमाह देय होगा, इसमें महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी दोनों पात्र हैं तथा इसका कार्यस्थल भिलवाड़ा राजस्थान है।
श्री भारती ने बताया कि लाइफ प्योर (आर0ओ0 कम्पनी) द्वारा 50 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी, जिसमें टीम मैनेजर, टेलीकालर, बैक आफिस, डाटा इण्ट्री, सेल्स मैनेजर मार्केटिंग आदि पदों के लिए शैक्षिक योग्यता एसएससी/इण्टरमीडिएट है तथा आयु सीमा 18 से 28 के बीच है। इन पदों के लिए वेतनमान 18500 रूपये प्रतिमाह देय होगा। इसके लिए महिला/पुरूष दोनों पात्र हैं, इसका कार्यस्थल भिलवाड़ा राजस्थान है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण् पद पर करना सुनिश्चित करें। इस मेले में पोर्टल पर पंजीकृत तथा ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एवं प्रवासी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। यह रोजगार मेला शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए किया जायेगा।