प्रदर्शनकारी किसान लिए गए हिरासत में
चेन्नई, उत्तर भारत के बाद अब तमिलनाडु में भी किसानों का आंदोलन तेज हो चुका है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आज किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में चेन्नई के अन्ना सलाई इलाके में पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।माकपा राज्य सचिव बालकृष्णन ने कहा तमिलनाडु किसान लगातार विरोध कर रहे हैं और मोदी सरकार कानूनों को वापस लेने से इनकार कर रही है। संघर्ष जारी रहेगा और तेज होगा।