कृष्ण जन्मभूमि से १०किमी परिधिक्षेत्र तीर्थ स्थल घोषित।
मथुरा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कृष्ण जन्मस्थल के 10 km का इलाका तीर्थस्थल घोषित, मथुरा-वृंदावन के 10 किलोमीटर क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध । इस तीर्थस्थल क्षेत्र में मथुरा नगर निगम के २२ वार्डों का क्षेत्र शामिल हैं।