विश्वविद्यालय की टीम ने किया बाढ़ से क्षति का निरीक्षण

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना के  कृषि प्रक्षेत्र खरैला का बाढ़ आने से हुईं क्षति का  विश्वविद्यालय से आई टीम निरीक्षण किया। टीम की अध्यक्षता कर रहे के वी के बलरामपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष डा एस के वर्मा ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ प्रक्षेत्र पर हुए नुकसान का बारीकी से आंकलन किया । प्रक्षेत्र पर 3 हेक्टेयर से अधिक  क्षेत्रफल में काला नमक प्रजाति की विभिन्न किस्में लगी हुई है,  साथ ही काला नमक पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित एक परियोजना भी चल रही है  । इसके अलावा प्रक्षेत्र पर धान की अन्य प्रजातियों बीज उत्पादन हेतु लगभग 10 हेक्टेयर छेत्रफल में उगाई जा रही है। निरीक्षण टीम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष डा ओम प्रकाश वर्मा ,वरिष्ठ वैज्ञानिक डा डी पी सिंह,केंद्र के फार्म मेनेजर डा मार्कण्डेय सिंह  एवम के वी के बहराइच से आए श्री अनिल कुमार पांडेय मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा