राज लक्षमी स्वीट हाउस आशियाना में फफूँदी लगी सड़ी मिठाई
दरअसल यह पूरा मामला लखनऊ के आशियाना कालोनी में बने राज लक्षमी स्वीट हाउस का है। अपने ग्राहक को फफूँदी लगी सड़ी मिठाई बेच दी। राज लक्षमी मिठाई के मामले में बहुत मशहूर है, ग्राहक मिठाई लेकर सीधा अपने घर चला गया, घर पहुंचते ही मिठाई अपने परिवार में खाने के लिए दे दिया। मिठाई का स्वाद सभी को अजीब लगा, मिठाई को ठीक से देखने पर पता चला कि मिठाई पहले से ही खराब थी यहां तक कि उसमें फफूँदी भी लग चुकी थी जिसको मिठाई पर लगाने वाली चांदी की पॉलिस से छिपाई गई थी। वाली
ग्राहक पुष्कर मिश्रा अपनी शिकायत लेकर पहले तो राज लक्षमी स्वीट हाउस पहुंचा जहां से शिकायत करता पुष्कर मिश्रा को धमकी देते हुए भगा दिया गया। उसके बाद पुष्कर सम्बंधित पुलिस चौकी पहुंचे अपनी शिकायत लेकर लेकिन वहां से भी निराशा ही हांथ लगी। हार न मानकर पुष्कर ने फूड सेफ्टी विभाग को शिकायत की, शिकायत के बाद फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी राज लक्षमी सेम्पल की जांच के लिए पहुंचे लेकिन वहां से बिना जांच सेम्पल लिए ही वापस लौट आई, ऐसा क्यों किया कारण नहीं बताया।जब कि राज लक्षमी के ऑनर द्वारा शिकायत करता पुष्कर मिश्रा को धमकी भी मिलने लगी।