सड़क हादसे में घायल तीन युवकों की मौत
बुलंदशहर में सड़क हादसे में घायल हुए 3 युवकों की मेरठ में इलाज के दौरान मौत, बीते कल हुआ था गुलावठी में सड़क हादसा। सड़क हादसे में घायल हुए तीन युवकों की मौत, इलाज के दौरान हुई मौत, गुलावठी में बीते कल दिन में हुआ था हादसा, गुलावठी हापुड़ रोड पर स्विफ्ट कार और एक्टिवा स्कूटर की भिड़ंत में 4 लोग हुए थे घायल, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ले गए थे अपने साथ, बीती रात उपचार के दौरान हादसे में घायल तीन युवकों की हो गई मौत, बीती रात परिजनों ने गुलावठी पुलिस को फोन पर घायलों के मरने की सूचना, परिजनों की तहरीर पर दर्ज कराया गया मुकदमा, मृतक युवकों में 2 मेरठ के रहने वाले है तो एक युवक हापुड़ के रहने वाला है, एक अन्य घायल का अभी भी चल रहा है हायर सेंटर में इलाज, थाना गुलावठी क्षेत्र के गुलावठी हापुड़ रोड पर हुआ था हादसा।