सितंबर माह में मौसम संबंधी पूर्वानुमान

 
सितम्बर माह के लिए मानसून पूर्वानुमान देश में इस वर्ष के लिए मानसून का अंतिम माह चल रहा है | इस वर्ष जहाँ कई स्थानों पर अभी तक अधिक बारिश के चलते बाढ़ आ गई तो अनेक स्थानों पर कम बारिश के चलते सूखे की स्थिति बनी हुई है | ऐसे में लोगों को मानसून के आखरी चरण से काफी उम्मीदें बनी हुई है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने मानसून सीजन में सामान्य वर्षा होने की उम्मीद अपने पहले के पूर्वानुमान में ही बता चूका है | साथ ही पूर्वानुमान के अनुसार ही जून में सामान्य से अधिक वर्षा एवं जुलाई माह में सामान्य या सामान्य से कम वर्षा का अनुमान लगाया गया था, वहीँ अगस्त माह में अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य बारिश हुई है | मौसम विभाग ने सितम्बर महीने के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी कर दिया है | देश भर में 2021 सितम्बर माह के लिए वर्षा सम्भावित पूर्वानुमान माह सितम्बर 2021 के दौरान पूरे देश में औसत वर्षा सामान्य से अधिक दीर्घावधि LPA का 110 प्रतिशत होने की सम्भावना है | जिसमें 1961-2010 के आंकड़ों के आधार पर सितम्बर के दौरान वर्षा का दीर्घावधि औसत LPA 170 मि.मी. है | सितम्बर 2021 के दौरान अपेक्षित सामान्य वर्षा गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, जून से अगस्त के दौरान की वर्षा 9 प्रतिशत कम होने की सम्भावना है और 1 जून से 30 सितम्बर के दौरान संचित वर्षा सामान्य के निचले छोर के आसपास होने की सम्भावना है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा