तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

हसनगंज उन्नाव,कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा उन्नाव में अनुसूचित जाति एवं उप जाति योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान केन्द्र नइ दिल्ली के सहयोग से आई पी ऐम पर तीन दिवसीय (23-25 सितम्बर 2021) प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसमे राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ की प्रधान वैज्ञानिक डा आराधना मिश्रा, डा वेद एवं प्रियंका चौहान ने संस्थान द्वारा तैयार किया गया जैव उर्वरक के उपयोगिता के बारे मे किसानों को बताया साथ ही साथ बीज उपचार करके भी दिखाया, और किसानों को वितरित भी किया गया कृषि विज्ञान केंद्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डा जय कुमार यादव ने किसानों को फेरोमोन ट्रैप, सोलर लाइट ट्रैप, येलो स्टिकी, ब्लु स्टिकी ट्रैप, जैव उर्वरक के प्रयोग के बारे में जानकारी दी और साथ ही साथ फसलों में लगने वाले कीट रोग प्रबंधन पर विशेष चर्चा की जिससे किसानों को नुकसान होने से बचाया जा सके उक्त कार्यक्रम में महिलाओं एवं किसानों को आम अमरुद नीबू एवं बेल आदि के पौधे भी वितरित किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम मे केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डा. ए. के. सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डा रत्ना सहाय, डा धीरज तिवारी , डा सुनील सिंह,अनुभव सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा