नैनो यूरिया से होगी किसानों आय दोगुनी


इंडियन फार्मर फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटिड इफको उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी संस्था द्वारा नैनो यूरिया के प्रयोग पर एक दिवसीय क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन होटल ग्रांड आर्क मे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह,कार्यक्रम अध्यक्ष इफको निदेशक श्री बलवीर सिंह,विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री एस. बी.सिंह,जिला सहकारी बैंक सभापति श्री डी. पी.एस.राठौड,उपकृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह,राज्य विपरण प्रबन्धक अभिमन्यु राय आदि के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने कहा कि किसानों द्वारा इफको नैनो यूरिया के प्रयोग से मृदा के स्वास्थ्य सरंक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि नैनो यूरिया मृदा मे प्रयोग न होकर पत्तो और शाखाओ पर की जाती है।जिलाधिकारी जी ने ये भी कहा कि आज के परिवेश में हमे पर्यावरण,वायु, मृदा,जल को स्वच्छ और सुरक्षित रखते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।इफको निदेशक श्री बलबीर सिंह जी ने कहा कि इफको देश ही नही विश्व की उर्वरक की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है,जिसका उद्देश्य भी भारत सरकार के अनुसार किसानों की आय दोगुनी कर मृदा को सुरक्षित रखना है।इसी उद्देश्य के साथ इफको ने नैनो यूरिया का शुभारंभ किया है जो भविष्य मे किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की पूर्ति करेगा।विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एस. बी.सिंह जी ने कहा कि किसानों के भरोसा बनाये रखते हुए इफको द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है।जिला सहकारी बैंक के सभापति श्री डी. पी.एस.राठौड ने कहा कि जिला सहकारी बैंक से जुड़ी हुई सहकारी समितियां किसानों के उत्थान के लिए उठाये गए इफको के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे।राज्य विपरण प्रबन्धक श्री अभिमन्यु रॉय जी ने बताया कि इफको द्वारा भविष्य मे बहुत अधिक कम कीमत पर किसानों को नैनो डी ए पी उपलब्ध कराई जायेगी,उन्होंने कहा कि किसानों को नैनो मिल जाने से बोरी के भार, आवागमन की सुलभता,आधार प्रमाणीकरण करने की औपचारिकताओ से आसानी प्राप्त होगी और किसानों को बोरी से कम दाम पर भी उपलब्ध होगी।उप महाप्रबंधक एन.के.सिंह जी ने कहा कि किसानों द्वारा नैनो यूरिया के प्रयोग करने से फसल मे कम लागत से ही अधिक उत्पादन प्राप्त होगा,जिससे माननीय प्रधानमंत्री के लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने मे इफको भी सहयोगी साबित होगी।अंत मे प्रगतिशील किसान,सहकारी समिति के सचिवो को प्रोत्साहित करते हुए उपहार भी दिए गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलबीर सिंह जी ने व संचालन इफको मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक शाहजहांपुर श्री ए.के.पालीवाल ने किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से उप कृषि निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह जी,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्री गणेश गुप्ता,जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश पाठक,कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ एन. सी. त्रिपाठी, अपर जिला कृषि अधिकारी श्री आनंद त्रिपाठी,जिला सहकारी बैंक के उपसभापति प्रजापति जी,क्षेत्र प्रबन्धक प्रतीक चौवे,विनोद कुमार,सहकारी समितियों,गन्ना समितियों,औद्यानिक समितियों के सचिव,केंद्र प्रभारी आदि लोग मौजूद रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा