कोर्ट में तड़तड़ाई गोलियां,तीन की मौत?
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के कोर्ट नंबर 207 में तड़तडाई गोलियां। तीन लोगों के मरने की खबर।वकील के वेश में आते दो बदमाशों ने पेशी पर कोर्ट में आये नामी बदमाश जितेंद्र गोगी को कई गोलियां मारी ,गोगी पर मर्डर, एक्सटॉर्शन, पुलिस पर हमला करने के कयी मामले थे। पिछले साल पुलिस ने गुरुग्राम से उसे किया था गिरफ्तार ।गिरफ्तारी के समय उस पर था लगभग 8 लाख का इनाम।वकील के ड्रेस में आए थे दोनों बदमाश।गंभीर रूप से घायल गोगी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसके मौत की खबर मिली है।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की ।जिसमें गोली चलाने वाले पर भी गोली चलाई और उन दोनों के भी मौत की खबर है। एडवोकेट की ड्रेस में आए थे हमलावर उन्होंने चलाई गोगी पर कई गोलियां। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी की फायरिंग।