32,596 ली0 अवैध शराब बरामद
अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्क री के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये है। उक्तव के अनुक्रम में मा. आबकारी मंत्री श्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में निकट भविष्य में दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री की को देखते हुए दिनांक 12.10.2021 से 05.11.2021 तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए दबिश एवं चेकिंग कार्यवाही की जा रही है, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर दबिश दिये जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच लगातार की जा रही है।
अपर मुख्यि सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त् टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है और अनुज्ञापित दुकानों के स्टाक का सत्यांपन किये जाने के साथ-साथ बार कोड एवं क्यूस0आर0कोड का गहन परीक्षण किया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 19-10-2021 तक प्रदेश में 1442 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 32,596 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,22,920 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 546 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 05 वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में श्री सेंथिल पाण्डियन सी. आबकारी आयुक्ते, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान जनपद प्रतापगढ़ में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व अरुणाचल प्रदेश में विक्री हेतु अनुमन्य 1777 बोतल देशी शराब तथा 746 केन बीयर हरियाणा में विक्री हेतु अनुमन्य बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 03 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम, आईपीसी एवं कापीराइट एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद लखनऊ में रिटर्न डीलक्स व्हिस्कीम की 163 पेटी फार सेल इन हरियाणा तथा बिग हिट डीलक्स व्हिस्कीम की 47 पेटी फार सेल अरूणांचल प्रदेश कुल 210 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार जनपद आगरा में 13 पेटी देशी शराब तथा 1.5 किलोग्राम यूरिया बरामद किया गया तथा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया। प्रयागराज जनपद में रोड चेकिंग के दौरान एक क्वालिस वाहन संख्या न्च्-62 ठळ-9820 से देशी अपमिश्रित शराब की ब्लू लाइम ब्रांड की 9 पेटी, विंडीज़ लाइम की 5 पेटी, विंडीज़ रेड की 1 पेटी, 80 क्यू आर कोड, 90 अदद ढक्कन की बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 एवं आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में एफ. आई.आर. दर्ज कराया गया। जनपद चन्दौली में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 27 रायल स्टेरग की बोतल, 12 मैकडावल नं० 1 की बोतल, 04 रायल स्टे7ग के अद्धे, 110 ट्रेटा पैक 08 पीएम ब्राण्ड1 की बरामदगी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तएर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जौनपुर में दबिश के दौरान एक स्का2र्पियों से 1000 पौव्वा अवैध शराब, 200 लीटर स्प्रिट तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के अन्ये उपकरण बरामद किया गया तथा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
श्री सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त , उत्त र प्रदेश द्वारा आबकारी अधिकारियों के साथ लगातार मण्डरलीय समीक्षा बैठकें की जा रही है। अब तक लखनऊ, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा पश्चिमी मण्ड।लों में मुरादाबाद, मेरठ तथा सहारनपुर का दौरा करते हुए सम्बन्धित मण्डालों के समस्त अधिकारियों के साथ बैठकें कर उनके कार्य-कलापों की समीक्षा की गयी। कार्यालयों का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही चीनी मिलों तथा आसवनियों का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यों पर विशेष जोर देते हुए बताया गया कि अधिकारी प्रतिदिन अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के लिये चिन्हित संदिग्धि ग्रामों में छापेमारी करें तथा विभिन्न श्रोतों से सूचनायें संग्रह करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यीक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में आबकारी दुकानों के गहन निरीक्षण के साथ दुकानों के स्टाक का सत्या पन करने तथा मदिरा की शीशियों पर लगे क्यूव.आर. कोड तथा बार कोड का सूक्ष्म ता से चेक करने के निर्देश दिये गये ताकि दुकान पर किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री न होने पाये। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे समस्तर अभिलेखों को समुचित प्रकार से रख-रखाव सुनिश्चित करें। साथ ही अधिक पुरानी फाइलों को समय-समय पर बीडिंग कराये जाने के निर्देश भी दिये गये। इसी क्रम में उप आबकारी आयुक्तोंय को निर्देश दिये गये कि अपने अधीनस्थ् कार्यालयों का स्व यं निरीक्षण कर अभिलेखों का समुचित रख-रखाव तथा साफ-सफाई रखा जाना सुनिश्चित करायें। अवैध शराब के बिक्री की रोकथाम तथा दुकानों पर विक्रेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये प्रत्ये क फुटकर बिक्री की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के सम्बयन्ध में अवगत कराया गया कि प्रदेश में लगभग 65 प्रतिशत दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं, शेष दुकानों पर भी जल्द से जल्दु कैमेरे लगवाये जाने के निर्देश समस्ते अधिकारियों को दिये गये। चीनी मिलों में शीरे के समुचित भण्डाजरण/ अनुरक्षण के लिये टैंकों में अनुरक्षित शीरे की वास्तीविक माप के लिये फ्लोट लगाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठकों के दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि सप्तााह तथा माह में सर्वाेत्तकम कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को हाइलाइट किया जाय तथा उनके फोटो कार्यालय परिसर में स्क्रीान पर प्रदर्शित किये जॉंए तांकि अन्य् कार्मिकों का भी उत्सायह वर्धन हो और अधिक लगन और निष्ठाॉ से कार्य करें।
आबकारी आयुक्तभ द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्कयरी की रोकथाम के लिये जारी टोल फ्री नम्बरर 14405 एवं व्हाटसएप नम्बतर 9454466019 का व्या पक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा सभी फुटकर दुकानों पर इन नम्ब1रों को अंकित कराया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के सम्बन्धं में सूचना दे सके और उस पर त्वरित कार्यवाही किया जा सके।