अयोध्या आने वालों को ₹5000 देगी गुजरात सरकार

गुजरात। राज्य सरकार ने आदिवासी समाज को तीर्थ यात्रा के लिए पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि अयोध्या जाने वाले आदिवासी श्रद्धालुओं को सरकार ये लाभ देगी। वहीं गुजरात सरकार के पर्यटन मंत्री का मानना है कि ये श्रद्धालु, रामायण में उल्लेखित शबरी के वंशज हैं।

गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात सरकार अयोध्या में राम जन्मभूमि की यात्रा करने वाले प्रत्येक आदिवासी व्यक्ति को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी लोग शबरी माता के वंशज हैं जो 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम से मिली थीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा