दिव्यांगजन को दिये गये निःशुल्क सहायक उपकरण

प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 95 उपकरणों के सापेक्ष 61 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से यहां मलिहाबाद स्थित विकास खण्ड परिसर में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण एवं आंकलन शिविर का आयोजन किया गया।

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मंत्री, श्री अनिल राजभर की पहल पर मुख्य अतिथि, श्रीमती जयदेवी कौशल, विधायक, मलिहाबाद के प्रतिनिधि, श्री विकास किशोर एवं विशिष्ट अतिथि, श्री निर्मल वर्मा द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण एवं आंकलन शिविर में ट्राई -साइकिल हेतु 50, व्हीलचेयर हेतु 05, श्रवण यंत्र हेतु 08, बैसाखी हेतु 25 पेयर, वाकिंग स्टिक हेतु 05 एवं स्मार्ट केन हेतु 02 कुल 95 सहायक उपकरणों के सापेक्ष कुल 61 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा