हेड-कांस्टेबल ने कारबाइन से की खुदखुशी
रिजर्व पुलिस लाइंस के आदर्श बैरक में हेड-कांस्टेबल ने कारबाइन से गोली मारकर की खुदखुशी , मृतक अनिल रॉय पुत्र हरिकेश राय निवासी बरेली कोतवाली जिला बरेली का निवासी बताया जा रहा, पुलिस लाइन के हॉस्टल में अपने कमरे में कार्बाइन से कई गोली मारी, अपने कारबाइन से पेट मे सटा कर ब्रस्ट फायर कर जान दी, शुगर सहित कई बीमारी से ग्रसित थे,संभवत बीमारी के चलते अवसाद में आकर दी जान।