किसानों का रेल रोको आंदोलन आज

लखनऊ,लखीमपुर की घटना के विरोध में आज पूरे देश में किसानों का 'रेल रोको आंदोलन', कई ट्रेनों के आवागमन पर पड़ेगाअसर।संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में आज रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान वे शांतिपूर्ण ढंग से देश के अलग-अलग हिस्से में रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपना विरोध जताएंगे। किसान नेताओं ने कहा कि 6 घंटे तक चलने वाले इस आंदोलन को लेकर साफ कर दिया गया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होगा, इसमें रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के शहीदों की अस्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में कई मार्गों पर शहीद कलश यात्राएं  निकाली जा रही है रेल रोको आंदोलन का दिल्ली आने-जाने वाली इन रूट्स के यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा असर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिन रेलवे स्टेशनों और उनके आस-पास के रेल सेक्शंस पर रेल सेवाएं ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है, उनमें दिल्ली से रोहतक, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, अंबाला, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कुछ अन्य सेक्शंस प्रमुख हैं। इन रूटों पर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक जाम कर चुके हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा