उत्तर प्रदेश में रात का पहरा हटा
रात का पहरा हटा: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, रात 11 से सुबह 6 बजे तक कोई पाबंदी नहीं , लखनऊ, कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही राज्य सरकार पाबंदियां कम कर रही है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया गया है. बता दें, अभी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहता था, जिसे फिलहाल खत्म किया गया है.