कैलाश खेर होगें दीपावली मेले का मुख्य आकर्षण
लखनऊ 28 अक्टूबर से झूलेलाल पार्क में लगने वाले दीपावली मेले में मशहूर गायक कैलाश खेर गीतों की प्रस्तुति देंगे। 30 को कैलाश खेर नाइट होगी।
स्प्रिचुअल नाइट विद कैलाश खेर के नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कामेडी नाइट, लोक गायन, कवि सम्मेलन, बालीवुड नाइट व फूलों की होली जैसे आयोजन अलग-अलग दिन होंगे। मेले का समापन चार नवंबर को होगा।
दीपावली मेले में कान्हा उपवन में बनाए जा रहे गाय के गोबर के दीपक, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं भी दिखाई देंगी। आप भी इनका प्रयोग कर इस त्योहार अपने घर में समृद्धि का उजाला ला सकते हैं।
नगर निगम की ओर से कान्हा उपवन में बनाए जा रहे गोबर के एक लाख दीपकों को छोटी दीपावली पर गोमती के तट पर जलाया जाएगा।