उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुई मछलियों की बारिश

उत्तर प्रदेश के भदोही  जिले में जब बूंदों के साथ आसमान से बरसने लगीं मछलियां, पकड़ने के लिए दौड़ पड़े ग्रामीण, मामला चौरी इलाके के कंधिया फाटक के पास का है. यहां तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरी हैं.

भदोही: बारिश के मौसम में पानी और ओले बरसना आम बात है. आपने बारिश के साथ ओले गिरते हुए भी देखे होंगे. ऐसे में अगर आपसे कोई कहे कि आसमान से बारिश के साथ मछलियां गिरी हैं, तो शायद यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन यह सच है. यूपी के भदोही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरी हैं, जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी है.  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा