प्रधानमंत्री किसान निधि न्यू पंजीकरण का लिंक खुला
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत ओपन सोर्स न्यू पंजीकरण का लिंक खुल गया है। इस बार मोबाइल पर ओ0टी0पी0 वेरीफाई के साथ आधार बैंक की पास बुक फोटो कॉपी ओर खौतानी आवश्यक अभिलेख अपलोड होगें। सभी लोग सभी लोग वाणी केंद्रों को अवगत करा दें कि इस बार ऊपर दी गई s.o.p. के अनुसार सारे प्रपत्र स्कैन करके अपलोड कराएं विशेषकर खतौनी लेखपाल से प्रमाणित तथा घोषणा पत्र भी प्रमाणित करके अपलोड करवाएं उसके उपरांत बीज गोदाम पर पेपर्स को जमा करवाएं .