बहराइच के किसान का फिर से होगा पोस्टमार्टम
बहराइच।भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि लखीमपुर की घटना में मृत बहराइच के एक किसान के शव का दोबारा पोस्टमार्टम होगा-,बाहर की मेडिकल टीम करेगी पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा अंतिम संस्कार। आगे की रणनीति उसके बाद बनाई जाएगी। टिकैत ने अजय मिश्रा को बताया लकड़ी चोर माफिया, खैर और चंदन की लकड़ी चोर है अजय मिश्रा।